IPL 2018: Virat Kohli FINED 12 Lakh for Slow Over Rate against CSK | वनइंडिया हिंदी

2018-04-26 28

Virat Kohli have to pay 12 Lakh for slow over rate against Chennai Super Kings. In the above video, we have discussed the detailed information of Kohli's fine and why he have bear the monetary loss due to the fault of RCB Team.

विराट कोहली को आईपीएल मैच के दौरान दो झटके एक के बाद एक मिले । पहले उनकी टीम आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई तो वहीं, अब उन्हें 12 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा । इस वीडियो में हमने आपको बताया है कि आखिर क्यों आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को इस आर्थिक नुकसान को झेलना पड़ेगा और किन वजहों से पूरी टीम की भरपाई अकेले विराट को करनी होगी ।